1. स्पेशल लग्जरी कोच द्वारा यात्रायें ।
2. केन्द्रीय कर्मचारियों बैंक, एल.आई.सी. के लिये L.T.C. सुविधा ( भारत सरकार का एक उपक्रम ) ।
यात्रियों के लिये आवश्यक सूचनाएँ एवं निर्देश :-
1. सीट रोटेशन सिस्टम के आधार पर बैठायी जायेगी।
2. सभी टूर्स 2X2 पुशबेक एवं स्लीपर कोच द्वारा रहेंगे।
3. व्यवस्थापक द्वारा प्रत्येक सावधानी बरती जायेगी फिर भी यात्रा के दौरान अपने जान-माल की जिम्मेदारी यात्रियों की स्वयं की होगी ।
4. परिस्थितियों के अनुसार प्रोग्राम में किंचित परिवर्तन व्यवस्थापक द्वारा किया जायेगा । इस पर कोई सुझाव मान्य नहीं होंगे।
5. स्थल दर्शन का टिकिट खर्च एवं जहाँ अपनी बस का मार्ग नहीं है वहाँ की यात्रा का खर्च यात्रियों को स्वयं उठाना होगा।
6. 4 से 10 वर्ष तक बच्चों का आधा किराया रहेगा । दो आधी सीट को एक सीट दी जायेगी । किन्तु आधी सीट को कोई सीट नहीं दी जायेगी। 7। यात्रा के दौरान चाय, नाश्ता एवं भोजन टाईम-बेटाईम हो सकता है, इस पर कोई आपत्ति मान्य नहीं होगी।
8. रात्रि ठहरने की सामूहिक व्यवस्था व्यवस्थापक की ओर से रहेगी। किन्तु अलग व्यवस्था करने के लिए स्वयं खर्च वहन करना होगा।
9. प्रथमिक उपचार( दवाईयाँ) की व्यवस्था रहेगी । यात्री अपनी जरूरत के अनुसार अलग से अपनी व्यवस्था रखें।
10. भोजन शुद्ध शाकाहारी रहेगा थाली, ग्लास, कटोरी की व्यवस्था है। यात्रा के समय मद्यमान वर्जित है।
11. अपने साथ आवश्यकतानुसार हल्का होल्डाल, पेटी, हैण्डबैग, अटैची, वाटर बैग, टार्च, नायलोन रस्सी, बाल्टी, दरी, चादर ।
एवं मौसम के अनुसार गरम कपड़े रखें।
12. व्यवस्थापक की इजाजत के बिना यात्री गाड़ी छोड़कर अलग नहीं जा सकते । दर्शन हेतु दिये गये समय पर विशेष ध्यान दें
अन्यथा यात्री स्वयं जिम्मेदार होंगे।
13. यात्री द्वारा यात्रा रद्द करने पर या बीच में से यात्रा छोड़ने पर । जमा राशि नहीं लौटायी जायेगी।
14. कई जगह ठहरने की व्यवस्था वहीं पहुंचने पर होती है। इसमें यात्री किसी भी प्रकारकी रूकावट या राय नहीं देंगे।
15. यात्रा की विडीयो शूटिंग करवाने हेतु 500/- रू प्रति व्यक्ति अतिरिक्त देय होगा (केवल इच्छुक व्यक्ति के लिये )।
16. अवकाश या किसी भी कारणों से यदि कोई स्थान बंद हो तो पुनः नहीं दिखाया जायेगा।
17. इच्छुक यात्री 5051/- प्रति सीट एवं 2 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो जमा कर अपनी सीट रिजर्व करा लें । शेष राशि
यात्रा प्रारंभ होने के 5 दिन पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा।
18. नेपाल एवं उत्तराखंड की यात्रा में किराया के अलावा 300 प्रति व्यक्ति अलग से देना होगा।
19. किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के लिए राधिका टूर्स एण्ड ट्रेवल्स जिम्मेदार नहीं होगा।
20. जो भी वाद-विवाद होंगे वह जबलपुर न्यायालय के अंतर्गत विचाराधीन होंगे।